Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 8:06 pm IST


ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बच्चों को दिखाई भविष्य की राह, बोले वैदिक गणना पूरी तरह सटीक



हरिद्वार । दिल्ली पब्लिक स्कूल हरिद्वार में आज दो विश्व कीर्तिमान स्थापित हुए। कुंभ की आकृति बनाकर स्कूल के छात्रों ने इतिहास रचा तो इसके साथ ही एक और नया कीर्तिमान भी बनाया गया। यहां जाने-माने ज्योतिषाचार्य  डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी ने 1 घंटा 26 मिनट में 104 बच्चों की वैदिक गणना के आधार पर कैरियर काउंसलिंग की और उन्हें मार्गदर्शन दिया कि उनके लिए भविष्य में कौन सा क्षेत्र कैरियर के हिसाब से ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है । अपने ज्योतिषीय ज्ञान के चलते दुनिया के बीस से ज्यादा देशों में लोगों के कष्टों का निवारण कर चुके प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी ने सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए भविष्य की राह दिखाने का काम किया।  उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल के 104 बच्चों को वैदिक गणना के आधार पर उनके भविष्य के बारे में बताया। इस दौरान बच्चों में भी भारी उत्साह था। डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी ने कहा कि वैदिक विज्ञान की गणना पूरी तरह से ठीक और पूरी दुनिया में बेजोड़ है। इस अनूठे आयोजन को लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। सांय कालीन सत्र में आयोजित समारोह में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने भव्य समारोह में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से जारी किए गए प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा तथा डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी को प्रदान किए।