राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिससे प्रदेश के लोग भी चौंक गए । बता दें कि, मुख्यमंत्री ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी उत्तराखण्ड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री कुमारी सृष्टि गोस्वामी के हाथो में सौंपने का निर्णय लिया है । हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह खास कदम बालिका दिवस के मौके पर उठाया है । वहीं गौर करने वाली बात यह है कि 24 जनवरी यानी बालिका दिवस के दिन कुमारी सृष्टि गोस्वामी मुख्यमंत्री पद की कमान सम्भालेंगी। लिहाज़ा कार्यक्रम को लेकर विधानसभा उत्तराखण्ड में तैयारी तेज़ी से चल रही है। साथी ही नवनियुक्त मुख्यमंत्री की पहली समीक्षा बैठक में प्रेज़ेंटेशन के लिए 12 विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए है।