नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम है? ऐसे में आप रिफर्बिश्ड फोन्स पर भी विचार कर सकते हैं. मगर एक पुराने या फिर यूज्ड फोन को खरीदना कई बार लोगों को पसंद नहीं आता है. लोगों में मन में पुराने फोन्स को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं, चाहे वे कितनी ही कम कीमत पर क्यों नहीं मिल रहे हों.
सवाल आना लाजमी है, क्योंकि एक पुराने फोन क्या नए का मुकाबला कर सकता है? कई बार तो नहीं लेकिन बहुत से बार हां. फर्ज करिए आपका बजट 10 से 12 हजार रुपये का है.
कितना सही रिफर्बिश्ड फोन का आइडिया
इस बजट में आपको मौजूदा वक्त के लो-बजट फोन मिलेंगे, लेकिन रिफर्बिश्ड सेगमेंट में आप कई फ्लैगशिप फोन्स को इस बजट में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी.
चूंकि, इस बजट में आपके हाथ रिफर्बिश्ड iPhone 7 या iPhone 6s Plus लग सकते हैं. जो किसी रेडमी का पोको फोन से कई मामलों में एक बेहतर ऑप्शन होंगे. मगर रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.