उत्तराखंड में चुनावी बेला नजदीक आते ही राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार देने के लिए बंपर भर्तियां निकाली जाने लगी है। इस कड़ी में पहले समूह-ग के विभिन्न पदों के लिए प्रक्रिया को शुरू किया गया वहीं अब चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से भी टेक्नीशियन पदों के लिए बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत कुल 306 पदों के लिए आवेदन कर्ता आवेदन कर पाएंगे इन पदों के लिए 16 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया को खोला जाएगा और 15 सितंबर को आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है।