उत्तरकाशी: भाटिया गांव में राजकीय पशु सेवा केंद्र एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का शुभारंभ हो गया। केंद्र का ग्राम पंचायत भाटिया सहित तीन ग्राम पंचायतों के पशुपालकों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विभाग ने पशुपालकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में राजकीय पशु सेवा केंद्र एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीडी ढौंडियाल ने किया।ग्रामीणों का कहना था कि भाटिया प्रथम गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल की मेहनत से आज पशुपालकों को यह सुविधा उपलब्ध हुई है।