पूरे देश में समय इस समय अग्नीपथ योजना का विरोध चल रहा है वही उत्तराखंड राज्य में भी युवा आक्रोशित हैं युवाओं के इस विरोध को देखते हुए उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने एक वीडियो के माध्यम से युवाओं से अपील की है। DGP अशोक कुमार ने कहा हमारे कुछ युवा साथी देश के अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलनरत है कुछ गलतफहमी का शिकार है, कुछ को भड़काया जा रहा है मैं सभी साथियों से अपील करता हूं कि कृपया करके शांति बनाए रखें कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएं , DGP अशोक कुमार ने आगे कहा कि अगर आपको फिर भी विरोध करना है तो युवा लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करें और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास ना करें।