Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 12:52 pm IST

ब्रेकिंग

अग्नीपथ योजना को लेकर DGP अशोक कुमार की युवाओं से अपील


पूरे देश में समय इस समय अग्नीपथ योजना का विरोध चल रहा है वही उत्तराखंड राज्य में  भी युवा आक्रोशित हैं युवाओं के इस विरोध को देखते हुए उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने एक वीडियो के माध्यम से युवाओं से अपील की है।  DGP अशोक कुमार ने कहा हमारे कुछ युवा साथी देश के अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलनरत है कुछ गलतफहमी का शिकार है, कुछ को भड़काया जा रहा है मैं सभी साथियों से अपील करता हूं कि कृपया करके शांति बनाए रखें कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएं , DGP अशोक कुमार ने आगे कहा कि अगर आपको फिर भी विरोध करना है तो युवा लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करें और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास ना करें।