रुद्रप्रयाग: बारिश के कारण हो रही समस्याओं की कतार बढ़ती ही जा रही है। कहीं भूस्खलन ने तो कहीं सड़कों पर जाम ने लोगों के जीवन को अयस्त-वयस्त कर दिया है। अब इसी भारी बारिश के चलते आकाशकामिनी नदी का बहाव भी काफी तेज हो गया है। तेज बहाव से हो रहे भूकटाव के कारण जीआईसी दैड़ा का पैदल मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गया है। इसके कारण पैदा हुई दिक्कतों को देखते हुए शिक्षक-अभिभावक संघ ने लोक निर्माण विभाग से अन्यत्र सुरक्षित रास्ता बनाने की मांग की है।