बागेश्वर : उत्तरायणी मेले में दूसरी बार कुश्ती के विराट दंगल का आयोजन हो रहा है. जिसमें उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के पहलवान अखाड़े में अपने दाव पेंच दिखा रहे हैं. पहलवानों ने अपने दांवों से जनता को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया.बता दें कि उत्तरायणी मेले में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अखाड़े में दंगल लड़ने के लिए उत्तराखंड के अलावा यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और नेपाल के पहलवान पहुंचे हुए हैं. जो दांवपेंच के जरिए अपने प्रतिद्वंदी को मात देते दिखाए दे रहे हैं. आज यानी 16 जनवरी को 12 दंगल हुए. जिसमें 20 पहलवानों ने प्रतिभाग किया.पहली कुश्ती नेपाल के पारस थापा और बरेली के मनोज के बीच हुई. जिसमें नेपाल के पारस थापा ने जीत हासिल की. वहीं, दूसरे दंगल में अयोध्या के बाबा नागेंद्र दास और बरेली के शैतान पहलवान के बीच प्रतियोगिता हुई. जिसमें नागेंद्र दास ने जीत हासिल की. वहीं, सबसे रोमांचक मैच संदीप पहलवान देहरादून और सुंदर कानपुर पहलवान के बीच हुआ. जिसमे देहरादून के पहलवान ने रोमांचक जीत हासिल की.