Read in App

Sandeip Vishnoi
• Tue, 20 Oct 2020 9:00 pm IST


राज्यसभा चुनाव 2020: अधिसूचना जारी, 27 तक नामांकन, दो नवंबर तक नाम वापसी


उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।  निर्वाचन अधिकारी ने अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।


नामांकन पत्र विधानसभा के प्रभारी सचिव और निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से ही 11 बजे से लेकर तीन बजे तक मिलेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 27 अक्तूबर है।

28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और इसके बाद दो नवंबर तक नाम वापसी हो सकेगी। चुनाव नौ नवंबर को होगा। यह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल पूरा होने के कारण खाली हुई है।


अधिसूचना जारी होने के बाद भी प्रदेश की दोनों की प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस के मैदान में उतरने की बहुत कम संभावना है। दूसरी ओर, एक से अधिक दावेदार होने के कारण भाजपा को प्रत्याशी चयन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।