नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई और 13 रन से मुकाबला हार गई. इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शेफॉर्न रदरफॉर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.