बागेश्वर: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन पार्टियों के लौटने का सिलसिला शुुरू हो गया है। शाम सात बजे पहली मतदान पार्टी डिग्री कॉलेज में पहुंची। जिसके आधे घंटे बाद दूसरी पोलिंग पार्टी पहुंच गई। देर रात तक पोलिंग पार्टियों का वापस लौटने का क्रम जारी रहा। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 376 मतदेय स्थलों में सोमवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव पूरा होने के बाद सबसे पहले हड़बड़ की पोलिंग पार्टी पहुंची। जिसके बाद घिरौली में तैनात मतदान कर्मी वापस आए। आठ बजे के बाद से समीपवर्ती मतदान पार्टियों का एक के बाद एक आने का सिलसिला चलता रहा। देर रात तक मतदान कर्मी लौटते रहे। इधर, डिग्री कॉलेज पहुंचने के बाद मतदान कर्मियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम जमा कराई।