Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 2:24 pm IST

राजनीति

राहुल को विदेशी मीडिया ने किया कवर, तो शशि थरूर ने बीजेपी पर किया तंज...


राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कई विदेशी मीडिया ने इसे कवर किया है। इस पर विदेशी अखबारों की तस्वीरें शेयर करते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया है। 

अपने ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा कि उन्होंने आवाज को दबाने की कोशिश की लेकिन अब दुनिया के हर कोने में भारत की आवाज सुनी जा रही है। बता दें कि, राहुल गांधी मामले को गार्जियन ऑस्ट्रेलिया, स्पैनिश टेलेमुनडो, जर्मनी के फ्रैंकफर्टर अलेमेने, सऊदी अरब के अशरक न्यूज और फ्रांस के आरएफआई, सीएनएन ब्रासिल आदि विदेशी मीडिया ने कवर किया है। 

इधर, कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के खिलाफ यह झूठी साजिश रची गई है। राहुल गांधी के करीबी नेता प्रवीन चक्रवर्ती ने टाइम के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि, यह गढ़ा गया मामला है और बदले की राजनीति के तहत की गई कार्रवाई है।