रुद्रप्रयाग: मुख्यालय के करीबी गांव दरमोला भरदार में चल रहे पांडव नृत्य को देखने के लिए रविवार को भीड़ उमड़ी। रविवार को बाणों का कौथिग आकर्षण का केन्द्र रहा। यहां पहुंचे लोगों ने भगवान बद्री विशाल एवं शंकरनाथ देवता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आगामी 3 दिसम्बर को प्रसाद वितरण के साथ पांडव नृत्य का विधिवत समापन किया जाएगा।। बाणों के कौथिग का नृत्य लगभग दो घंटे तक चलता रहा। अंत में बद्रीविशाल को लगाए गए भोग को भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।