बागेश्वर : दो सप्ताह के बाद सोमवार को जनता दरबार में सीडीओ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। बिजली, पानी, सड़क तथा राशन कार्ड की 17 समस्याएं दर्ज हुई। मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो। आम जनता को समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार जिला मुख्यालय तक न आना पडें, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का दायित्व है।जनता दरबार में विनोद सिंह परिहार निवासी बहुली ने शॉर्ट सर्किट से जले घास के ढेर का मुआवजा देने तथा पेडों की लांपिंग कराने की मांग की। शीशाखानी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के तोकों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य पगना अर्जुन सिंह ने स्यारीचौरा से सिमस्यारी ओड़लोहार, सरना, दमौला सडक निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग की। मनकोट के ग्रामीणों की ग्राम पंचायत पंचौड़ा के तोक मनकोट में सीसी मार्ग, पुलिया, सोलर लाइट व सुरक्षा दीवार निर्माण करवाने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ का जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।