कार्तिक आर्यन अपनी लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया 2 की
सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। रिलीज होने के पांच सप्ताह बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर
पैसा कमा रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी हैं और 200 करोड़ रुपये
के क्लब में शामिल होने की राह पर है। भूल भुलैया 2 बॉलीवुड की उन कुछ फिल्मों में
से एक है, जो महामारी के बाद
पर्दे पर सफल रही है। कार्तिक अपने फैंस से मिल रहे प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी
हैं और वे इसे एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।
इसी कड़ी में रविवार को कार्तिक
अपनी कार की छत पर खड़े होकर अपने फैंस से मिले। इस दौरान वे प्रशंसकों से घिरे
हुए थे। फैंस उनके लिए तालियां बजाते और सीटी बजाते नजर आ रहे हैं और कार्तिक उनका
अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा, “पांचवां हफ्ता
वास्तव में सफल रहा। भूल भुलैया 2, इस प्यार के लिए जीता हूं।"
यहां क्लिप देखें: