उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ से धरासू की तरफ जा रहा एक बाइक सवार नागणी में सुरकण्डा मन्दिर के पास अचानक फिसलने से दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। धरासू थानाध्यक्ष के के लुंठी ने बताया कि चिन्यालीसौड़ से धरासू की और जा रहे कृष्ण प्रताप उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र सतवीर निवासी चिन्याली गांव की नागनी सुरकण्डा मन्दिर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक अस्पताल चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने कृष्ण प्रताप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेज दिया है। जहां शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।