शिक्षक बनने के इच्छुक नौजवानों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 के बजाय बढ़ाकर ताउम्र कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने आज इसका आदेश जारी किया है। अब एक बार टीईटी पास करने पर प्रमाण पत्र जीवन भर के लिए मान्य रहेगा। शिक्षा मंत्रालय के इस फैसले से शिक्षक की नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं को फायदा होगा।