विकासखण्ड जखोली के चौरा, नन्दवाणगांव, सिराईं, कुराली, चमसारी, डांडा व चारती गांवों के थपलियाल बंधुओं की ओर से नन्दवाणगांव स्थित प्रसिद्ध मां ज्वाल्पा देवी मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय महायज्ञ शुरू हो गया है। समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद थपलियाल ने बताया कि तीसरे व अन्तिम दिन मन्दिर में भैरवनाथ की मूर्ति स्थापित की जायेगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश थपलियाल, रावल इन्द्रमणी थपलियाल, ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पं.राजेश्वर प्रसाद थपलियाल, पुष्पेन्द्र थपलियाल, प्रधान पंकज थपलियाल, प्रधान विजेन्द्र भण्डारी, शिवानन्द थपलियाल, देवीप्रसाद थपलियाल, आचार्य पं.विनोद थपलियाल, कमल नयन थपलियाल, वृजेश थपलियाल, देवेश्वर प्रसाद थपलियाल, विजेन्द्र प्रसाद थपलियाल, कवींद्र थपलियाल, महादेव थपलियाल, गिरीश थपलियाल, शरद थपलियाल, द्वारिका प्रसाद थपलियाल, धर्मानन्द थपलियाल, शिव प्रसाद थपलियाल, परमानन्द थपलियाल, गुरु प्रसाद थपलियाल, चित्रमणी थपलियाल आदि शामिल थे।