कोटद्वार में लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक टस्कर हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार लालपानी बीट में दो हाथियों के बीच संघर्ष हो गया। सूचना पर वन कर्मियों की टीम को मौके पर पहुंची तो संघर्ष समाप्त हो गया था। वन कर्मियों ने घायल हाथी पर जमीन पर पड़ा देखा ए लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही डीएफओ समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग ने हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया है। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आपसी संघर्ष में एक 45 वर्षीय नर हाथी का पेट फटने के कारण मौत हुई है। वन विभाग ने हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया है।