पहाड़ों में रहने वाले भोले भाले लोगों को भी अब ठग अपना शिकार बना रहे हैं. ये ठग एटीएम हेराफेरी कर लोगों से पैसों की ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला श्रीनगर से सामने आया है. यहां गढवाल विवि के मुख्य गेट पर स्थित पीएनबी एटीएम में ठग ने बबिता का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 37 हजार रुपये उड़ा लिए.
वहीं, युवती को इस ठगी के बारे में तब पचा चला, जब मोबाइल पर बैंक द्वारा भेजे गए ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला. मामले में पीड़ित ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं, ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पूर्व भी यही ठग रुद्रप्रयाग जनपद में 1 लाख 50 हजार की ठगी कर चुके हैं. उसमें भी इन्होंने एक महिला को अपना निशाना बनाया था.