जैकी भगनानी मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। उन्होंने न सिर्फ पर्दे पर एक्टिंग का जलवा बिखरा है बल्कि वह फिल्म मेकिंग का भी काम करते हैं। 25 दिसंबर 1984 को कोलकाता में जन्मे जैकी फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं। हालांकि अभी जैकी पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में बने हैं। जैकी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे मौके पर आइये जानते हैं उनकी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरी के बारे में।
बता दें कि जैकी भगनानी इन दिनों एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ये दोनों बी टाउन के क्यूट कपल्स में से एक हैं और अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। जैकी और रकुल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। इन दोनों ने पड़ोस में रहते हुए भी कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी, लेकिन लॉकडाउन में एक दूसरे के करीब आ गए।। दरअसल, रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे वो दोनों एक दूसरे के करीब आये थे। लॉकडाउन के दौरान दोनों एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिए दोनों मिले और उनकी बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला भी बढ़ने लगा और फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।