Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Oct 2022 6:00 pm IST

राजनीति

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पहुंचे हल्द्वानी, बोले- भ्रष्टाचार मुक्त शासन बीजेपी की प्राथमिकता


हल्द्वानी: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni) का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन बीजेपी सरकार की प्राथमिकता (corruption free governance is the priority of BJP) है. जहां भी भ्रष्टाचार और अनियमितताएं मिलेंगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बलूनी का यह बयान उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में सामने आई धांधलियों को लेकर सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. वहीं, प्रदेश में विकास योजनाएं गतिमान है. जनता से जो भी वादे किये गए हैं, वह जल्द ही पूरे होंगे.वहीं, हिमाचल और गुजरात में होने वाले चुनाव (Himachal and Gujrat assembly election) को लेकर अनिल बलूनी ने कहा कि बीजेपी निरंतर संगठन और जनता के बीच में काम करने वाली पार्टी है. इसलिए राज्यों के चुनाव हो या फिर केंद्र का चुनाव इसके लिए पार्टी हमेशा तैयार है, क्योंकि वह निरंतर अपने संगठनात्मक क्रियाकलाप के साथ ही जनता के बीच में सक्रिय रहती है. हम सरकार के कामकाज और नेतृत्व को सामने रखकर जनता के बीच जाएंगे और जनता बीजेपी के साथ है और आगे भी इसी तरह बीजेपी के लिए काम करती रहेगी.