Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 9:02 am IST

अपराध

इंदौर : जिंदगी से जंग हार गयीं इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा, पांच दिन पहले जलाईं गयीं थीं ज़िंदा...


इंदौर के बीएम कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं। 

दरअसल, पांच दिन पहले उन्हें पेट्रोल डालकर जलाईं गयीं विमुक्ता शर्मा शनिवार तड़के चार बजे चोइथराम अस्पताल में जिंदगी से जंग हार गयीं। बता दें कि इससे पहले आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी।
एडिशनल एसपी ने बताया कि, विजयश्री नगर कालनी नगर निवासी आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार दोपहर जिला कोर्ट में पेशकर शनिवार तक रिमांड पर लिया गया। 

अफसरों ने आरोपित से पूछताछ की और दोपहर को घटनास्थल पर ले गए। घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और लाइटर, बाइक और वो बालटी जप्त कर ली, जिससे आशुतोष ने विमुक्ता पर पेट्रोल डाला था। पुलिस ने गवाहों के कोर्ट के समक्ष धारा-164 के तहत कथन करवाए हैं। शनिवार को पुलिस आरोपित को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी।