उत्तरकाशी/पुरोला : पुरोला में चल रहे तनाव के बीच बुधवार को तीन और परिवारों ने शहर छोड़ दिया। दूसरी ओर, बड़कोट से भी तीन व्यापारी अपनी दुकानों पर ताले लटकाकर चले गए। हिंदूवादी संगठनों ने महापंचायत का आयोजन करने की चेतावनी दी है तो एडीएम ने विभिन्न संगठनों के साथ शांति बैठक की। पुलिस-प्रशासन ने साफ कर दिया है कि धारा-144 लागू है। अगर पांच से अधिक लोग कहीं इकट्ठा हुए तो सीधे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए नगर में रह रहे समुदाय विशेष के तीन परिवार कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चले गए हैं। यह तीनों परिवार बुधवार सुबह ही अपने घरों में ताला लगाकर गए। जानकारी के अनुसार, बाले खां अपने परिवार के साथ बिजनौर के धामपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हैं।रईस अपनी बेटी के इलाज के लिए परिवार सहित सहारनपुर गए हैं। फुरकान का परिवार भी सहारनपुर गया है। कहा जा रहा है कि ये परिवार तनाव कम होने के बाद ही लौट सकते हैं। वहीं, बड़कोट नगर से एक मोटर मैकेनिक सहित दो फेरी वालों ने भी शहर छोड़ दिया है। मोटर मैकेनिक को उसके मकान मालिक ने पूरी जमा राशि लौटा दी है।