एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन, इस बीच फिल्म मेकर्स पर प्रोड्यूसर आकाश चटर्जी ने उनकी कहानी और कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि ‘मिस्टर मम्मी’ के मेकर्स ने न केवल उनकी फिल्म का कॉन्सेप्ट बल्कि पूरी स्टोरी (कहानी) को कॉपी किया है।
सोशल मीडिया पर आकाश चटर्जी ने कई स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए फिल्म मिस्टर मम्मी के मेकर्स पर आरोप लगाए।
फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया
इसके अलावा फिल्म प्रोड्यूसर ने उनकी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसका टाइटल है- विक्की पेट। इस फिल्म में वह एक्टर आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, अन्नु कपूर और गजराज राव को कास्ट करना चाहते थे।
लीगल एक्शन ले सकते हैं आकाश चटर्जी
प्रोड्यूसर आकाश चटर्जी ने बताया कि उनकी फिल्म ‘विक्की पेट से’ स्क्रीन प्ले
राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर्ड है। अब ऐसे में वो ‘मिस्टर मम्मी’ के मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। आकाश ने अपने वकील
से बात कर ली है, जो कि ‘विक्की पेट से’ के को-राइटर भी
थे। उन्होंने कहा, इस फिल्म के
मेकर्स से मुझे कोई फाइन या पैसा नहीं चाहिए बल्कि उन्हें बस फिल्म में अपना
क्रेडिट चाहिए।