Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Jun 2023 5:36 pm IST


आईजी ने खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी को हटाया


हल्द्वानी। जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में शिकायत मिलने के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं करने पर खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी पर आईजी कुमाऊं ने कार्रवाई की है। उन्हें चौकी प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया।रूपराज निवासी ग्राम बागजाला गौलापार ने जनता दरबार में आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को बताया कि उसने देवला मल्ला गौलापार में सवा दो बीघा भूमि जमीन खरीदी है। इसका सौदा 9.50 लाख में हुआ था। नगद और चेक से भुगतान किए जाने के बाद भी भूस्वामी जमीन नहीं छोड़ रहा। रूपराज ने मामले की शिकायत खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार से की, लेकिन चौकी प्रभारी ने शिकायत का निस्तारण गुुण दोष के आधार पर नहीं किया। आईजी कुमाऊं तक मामला पहुंचने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को पद से हटाकर पुलिस कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। आईजी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता की शिकायत को सही ढंग से सुना जाए और उस पर उचित कार्रवाई की जाए।