चंपावत-एनएचपीसी के बनबसा स्थित अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए लोगों को अपना आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी साथ में ले जानी होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्य में एनएचपीसी मेडिकल स्टाफ पूरी मदद दे रहा है।नोडल अधिकारी डॉ. मो. उमर ने बताया कि बनबसा के लोगों की सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एनएचपीसी अस्पताल और प्रशासन की मदद ली है। बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मियों के अलावा एनएचपीसी अस्पताल के डाक्टरों समेत छह लोगों की टीम लोगों को टीका लगाने का काम कर रही है। टीका जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया कराया जा रहा है। टीका लगाने को लोगों को अपना आधार कार्ड और कोई अन्य आईडी साथ में ले जानी होगी। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बृहस्पतिवार को दो सौ व शुक्रवार को भी दो सौ लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। एनएचपीसी अस्पताल में उक्त व्यवस्था करने से बनबसा वासियों को राहत मिली है। इस पहल के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, कनिष्ठ प्रमुख मोहन चंद रजवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी, गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कै. भानी चंद आदि ने स्वास्थ्य विभाग के अलावा एनएचपीसी प्रबंधन का आभार जताया है।