रुद्रप्रयाग: नई दिल्ली संसद भवन में आयोजित युवा संसद में देशभर के 150 युवाओं ने पर्यावरण व सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर अपनी बात रखी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें केंद्र सरकार ने गंभीरता से लेते हुए चरणबद्ध अमल में लाने का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले देव राघवेंद्र चौधरी ने हिमालय संरक्षण के लिए ठोस नीति बनाने पर जोर दिया। कहा कि मिश्रित वनों के विकास के साथ वनीकरण से पर्यावरण को सुधारा जा सकता है। वॉयोलॉजिक और ग्रीन कोरीडोर बनाए जाने चाहिए, जिससे जैव विविधता मजबूत हो और प्रकृति का वृहद संरक्षण हो सके। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि युवा संसद में नई पीढ़ी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो सुझाव दिए गए हैं, उन्हें संकलित कर चरणबद्ध अमल में लाया जाएगा।