उत्तराखंड में बीते दो दिनों में मौसम का मिजाज बदला है जिस से उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में अच्छी बारिश से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से निजात मिली है तो वहीं पहाड़ो की बात करे तो ऊंचे इलाकों में मौसम में बदलाव से ठंड बढ़ गयी है कई स्थानों पर मार्ग बाधित हुए है जिस से चारधाम में भी कई जगहों पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है जिस से कोई जान हानी न हो मौसम विभाग की माने तो निदेशक मौसम केंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में 23 और 24 मई को भी बारिश ओला वृष्टि हो सकती है जिस से तापमान में भारी गिरावट आ सकती है साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश ,,ओलावृष्टि व 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी तूफान चलने की संभावना है जिसमे पेड़ उखड़ने का खतरा बना रहता है जिसके लिए उन्होंने आंधी तूफान के दौरान एहतियात बरतने की बात कही साथ ही पहाड़ी इलाकों में यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भी ठंड से बचने की सलाह दी ।