Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 Nov 2021 11:13 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

खाद के लिए मारामारी


आगरा के मलपुरा सहकारी समिति केंद्र पर रविवार को खाद के लिए मारामारी हुई। घंटों लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिली। धक्कामुक्की से किसान बेहोश होकर गिर पड़े। इस पर किसान भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस भी पहुंच गई, जैसे-तैसे किसानों को समझाकर शांत कराया गया।किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि मलपुरा सहकारी केंद्र पर पर्ची काटकर किसानों को दी जा रही है, जिस पर महज एक तो किसी को दो कट्टे डीएपी के लिए ऑर्डर किया है। तीन से पांच घंटे लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिली। धक्कामुक्की होने लगी, इससे किसान जमीन पर गिर पड़े।