आगरा के मलपुरा सहकारी समिति केंद्र पर रविवार को खाद के लिए मारामारी हुई। घंटों लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिली। धक्कामुक्की से किसान बेहोश होकर गिर पड़े। इस पर किसान भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस भी पहुंच गई, जैसे-तैसे किसानों को समझाकर शांत कराया गया।किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि मलपुरा सहकारी केंद्र पर पर्ची काटकर किसानों को दी जा रही है, जिस पर महज एक तो किसी को दो कट्टे डीएपी के लिए ऑर्डर किया है। तीन से पांच घंटे लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिली। धक्कामुक्की होने लगी, इससे किसान जमीन पर गिर पड़े।