Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 8:54 am IST


बागेश्वर की अनुश्री परिहार की फोटो को मिला विश्व में दूसरा स्थान, उपलब्धि पर परिजन खुश


बागेश्वर: नगर के मजियाखेत निवासी अनुश्री परिहार की फोटो को विश्व में दूसरा स्थान मिला है. यह पुरस्कार उन्हें रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी यूनाइटेड किंगडम की ओर से आयोजित यंग फोटोग्राफी के लिए दिया गया है. जिसमें उन्हें 150 पाउंड की धनराशि एवं एक प्रशस्ति पत्र दिया गया है. अनुश्री की इस उपलब्धि से परिजन काफी खुश हैं.यूनाइटेड किंगडमकी संस्था द्वारा कम्युनिकेशन विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 1100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया. जिसमें अनुश्री ने घर की छत से सूर्य की प्रथम किरणों का आनंद लेते ब्राह्मणी मैना के जोड़े को कैमरे में कैद किया था. जिसे यंग फोटोग्राफर ऑफ द ईयर (Young Photographer of the Year) प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताफ मिला. जिसमें उन्हें एक प्रशस्ति पत्र व 150 पाउंड की धनराशि (भारतीय मुद्र में करीब 15072 रुपए) भी दी गयी है.