श्रीनगर: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अवैध नशे का काला कारोबार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र का है. यहां से पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को करीब 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है.पुलिस ने बताया कि आरोपी यूपी से स्मैक खरीदकर लाता था और उसे उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में महंगे दामों पर बेचता था. पुलिस की मानें तो आरोपी तस्कर के निशाने पर अधिकांश स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं होते हैं, जिन्हें ये आसामी से स्मैक बेच देता था.कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने बताया कि उनकी टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर बीईएल रोड कोटद्वार के पास एक व्यक्ति पर पड़ी. व्यक्ति पुलिस को देखकर कुछ घबरा सा गया, जिस वजह से उस व्यक्ति पर पुलिस को भी कुछ संदेह हुआ. पुलिस ने जब आरोपी को तलाशी ली तो उसके पास के करीब 10.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सागर नेगी पुत्र दीनदयाल सिंह नेगी निवासी निवासी नन्दपुर कोटद्वार है. पुलिस अभी आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है. साथ ही आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी हुई है कि उसके साथ इस धंधे में कौन-कौन मिला हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.