जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा कीर्तिनगर ने राज्य परियोजना निदेशक के 2 व 9 सितंबर को जारी आदेश को प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति के विपरीत बताया है। संघ ने शासन से एसबीआई और केनरा बैंक में खाते खोलने की बाध्यता को समाप्त कर पूर्व की भांति जिला सहकारी बैंक में खातों के संचालन की मांग की है।
रविवार को शिक्षक संघ की आयोजित बैठक में शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति बड़ी विकट है। यहां एसबीआई व केनरा बैंक की शाखाएं सभी जगह उपलब्ध नहीं है। इन बैंकों में खाते खोले गए तो शिक्षकों को उनके संचालन के लिए 50 से 60 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी।