Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Feb 2023 1:00 pm IST


युवा वैज्ञानिक अवॉर्ड लेकर विवि लौटे शोध छात्र सुनील सिंह


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में शोध छात्र सुनील सिंह को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) द्वारा आयोजित 17वें यूएसएसटीसी 2023 के लिए युवा साइंटिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनके शोध का विषय सौर ऊर्जा था. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में एमसीडीएम दृष्टिकोण का उपयोग कर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए भौगोलिक सूचना तंत्र आधारित उपयुक्त स्थान संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसके लिए उन्हें युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया गया है. इसी विषय को लेकर वह पीएचडी भी कर रहे हैं.हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने शोध छात्र सुनील सिंह को युवा साइंटिस्ट अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के शोध छात्र को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) द्वारा यूएसएसटीसी 2023 के लिए यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड मिलना भूगोल विभाग व विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है.