मजियाखेत पेयजल योजना से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा पानी
बागेश्वर-मजियाखेत पेयजल योजना से उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। तहसील रोड के 15 से अधिक परिवारों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने नगरपालिका के ईओ को ज्ञापन देकर पेयलजल आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की।