Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 5:08 pm IST


तीन जिलों को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-पनार हाईवे बनेगा टू लेन


अल्मोड़ा। तीन जिले अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत को आपस में जोड़ने वाला प्रमुख हाईवे टू-लेन बनेगा, इसकी कवायद शुरू हो गई है। अल्मोड़ा-पनार हाईवे का 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से चौड़ीकरण होगा। 90 किमी लंबा अल्मोड़ा-पनार हाईवे तीन जिलों को आपस में जोड़ने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सिंगल लेन के साथ ही हाईवे बदहाल होने से पर्यटक और तीनों जिलों के यात्री और वाहन चालक इस सड़क से आवाजाही करने से परहेज कर रहे हैं। हालात यह हैं कि पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच बेहतर होने के बाद इस हाईवे से आवाजाही करने वाले पर्यटक, यात्री और वाहन चालकों की संख्या में 70 प्रतिशत से भी अधिक गिरावट आई है। इस हाईवे पर दन्या, पनुवानौला, बाड़ेछीना सहित अन्य स्थानीय बाजारों में यात्रियों की संख्या घटने से कारोबार बेहद धीमा पड़ गया है, इससे कारोबारी परेशान हैं। अब इस हाईवे का चौड़ीकरण कर इस पर आवाजाही सुगम बनाने की कवायद शुरू हुई है। जल्द ही हाईवे का चौड़ीकरण कार्य शुरू होगा, इसकी डीपीआर तैयार होने लगी है। एनएच के अधिकारियों के मुताबिक हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आने का अनुमान है।