इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 63 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाते हुए 7 मैच की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। कराची में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने बेन डकेट और हैरी ब्रुक के अर्धशतकों की मदद से 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके सामने मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 ही रन बना सकी। पिछले मैच के हीरो रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फेल हुए जिसके बाद इंग्लैंड ने अपना शिकंजा कसा। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 40 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, मगर वह टीम की जीत के लिए नाकाफी थी।पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। दूसरे टी20 में 199 रन बोर्ड पर लगाने वाली इंग्लैंड की टीम जानती थी कि अगर उन्हें पाकिस्तान की फ्लैट पिचों पर मैच जीतने हैं तो इससे अधिक का स्कोर खड़ा करना होगा। हालांकि इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। फिलिप साल्ट 8 तो डेविड मलाना 14 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान विल जैक्स ने 22 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 40 रनों की शानदार पारी खेली।