चमोली-नंदाकिनी नदी के उफान पर आने से घाट-सलबगड़ सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया, जिससे क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है। सड़क बह जाने से वादुक, गुलाड़ी, सितेल, पेरी, कनोल, आला, जोखना, गैरी, सीक, प्राणमति, तंगला, बूरा सहित क्षेत्र के करीब 20 गांवों का संपर्क कट गया है। सड़क के दोनों ओर वाहन फंसे हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी का कहना है कि मौसम सामान्य होने पर सड़क को सुचारु कर दिया जाएगा।