Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

'द कपिल शर्मा शो' में आया इंग्लिश बंदा, तो कॉमेडियन ने पकड़ लिया सिर, कहा- 'बात क्या करूं'


टेलीविजन के कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक ऐसा शो है, जिसे देखते समय कोई भी अपनी जगह से नहीं उठना चाहता है। लोगों के दिलो दिमाग में शो को लेकर इतना ज्यादा उत्साह होता है कि वे चैनल तक बदलना पसंद नहीं करते हैं। वहीं इस शो में सभी किरदार भी दर्शकों का  मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इस शो में हर हफ्ते कोई न कोई कलाकार बतौर गेस्ट और है, जो शो का मजा दोगुना कर देता है।
इसी कड़ी में इस बार शो में देशी नहीं बल्कि एक विदेशी मेहमान पहुंचेगा, जो नागिन डांस से लेकर शाहरुख खान का डायलॉग तक बोलता हुआ नजर आएगा। ये  विदेशी कलाकार कोई और नहीं बल्कि पॉप सिंगर रेमा हैं। शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेमा और कपिल जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनी टीवी द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में, रेमा होस्ट कपिल शर्मा के साथ शो में धमाका करते दिख रहे हैं। इस दौरान कपिल ने रेमा से 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का शाहरुख खान का मशहूर डायलॉग बुलवाया।
रेमा के साथ शंकर महादेवन, शान, सुकृति कक्कड़, प्रकृति कक्कड़, रोमी, सहस्वत सचदेव, निकिता गांधी, कबीर बेदी और पूजा बेदी भी शो में शिरकत करेंगे और दर्शकों को गुदगुदाएंगे। वहीं रेमा और कपिल 'काम डाउन' गाने पर ठुमके भी लगाते दिखेंगे। प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल ने रेमा से पूछा, 'आप कैसे हैं?' तो सिंगर ने जवाब दिया, 'मैं अच्छा हूं।' इस पर कपिल अपनी ही खिल्ली उड़ाते हुए कहते हैं, 'बुला तो लिया इंग्लिश बंदा, बात क्या करूं?' इसके बाद कपिल ने रेमा से उनकी लव लाइफ के बारे में भी पूछा। कॉमेडियन बोले 'क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है?' इस पर रेमा का जवाब न में सुनकर, कपिल ने कहा कि यह प्यार करने की उम्र है। इस बात पर सभी जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे।