Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 3:39 pm IST


विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के नाम पर पैसा मांगता है युवक, मामले की जांच में जुटी पुलिस


उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से सोशल मीडिया और फोन पर आवाज बदलकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 8 बजे के करीब 7894xxxx55 अनजान फोन नंबर से ऋषिकेश स्थित 14 बीघा निवासी संदीप परमार के पास फोन आता है. सामने वाला खुद को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का PSO जसराज बताता है और फिर प्रेमचंद अग्रवाल की फर्जी आवाज में संदीप परमार से पैसों की मांग करता है.