ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृहमंत्री प्रीति पटेल ने लंदन स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनाराणय मंदिर में दिवाली पूजन कर हिंदू नववर्ष मनाया। इस मंदिर को 'नेसडन मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। पीएम जॉनसन का मंदिर का यह पांचवां दौरा था। मंदिर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जॉनसन को पाषाण मंदिर परिसर में ले जाने से पहले उनका पारंपरिक हिंदू तौर-तरीकों से स्वागत किया गया।