पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के लिए काशीपुर में स्थायी कैंटीन खोलने की मांग के लिए एसपी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। बाद में उन्होंने सीओ से मिलकर उन्हें भी अपनी मांग से अवगत कराया। पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति की बैठक शनिवार को कोतवाली सभागार में हुई। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि थानों में पेंशनरों के पहुंचने पर उनकी समस्या प्राथमिकता से सुनी जाए और निस्तारण किया जाए। पेंशनरों ने कहा कि उनका संगठन सामाजिक कार्यों में पुलिस प्रशासन का सहयोग करता रहेगा। बैठक के बाद पेंशनरों का शिष्टमंडल एसपी प्रमोद कुमार व सीओ एपी कोंडे से मिला।