Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 6:55 am IST


चमकना गांव में फलदार समेत अन्य प्रजाति के 150 पेड़ काटने का लगा आरोप


अल्मोड़ा : सल्ट तहसील के चमकना गांव निवासी डॉक्टर चंदन सिंह अधिकारी ने डीएम को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि गांव में फलदार समेत अन्य प्रजाति के करीब डेढ़ सौ हरे पेड़ काट दिए गए हैं। उन्होंने डीएम से पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर जिला प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश तहसील प्रशासन को दिए हैं।

डॉ. अधिकारी ने ज्ञापन में कहा कि वह चमकना गांव के मूल निवासी हैं। वर्तमान में परिवार समेत नवी मुंबई में रहते हैं। गांव में उनकी भूमि पर उनके पिता ने करीब चार-पांच दशक पूर्व आम समेत अन्य फलदार पेड़ लगाए थे। उनकी बिना अनुमति के आम के दस पेड़ काट दिए गए हैं। इसके अलावा गांव में फलदार प्रजाति समेत तिमिल, भीमल, खयोणा के करीब 140 अन्य हरे पेड़ काटे गए हैं।