टिहरी-प्रतिबंध के बावजूद जिले में इन दिनों पॉलिथीन खुलेआम बिक रही है। भले ही पॉलिथिन के प्रयोग और बिक्री पर रोक लगाए जाने के लिए प्रशासन की ओर से पूर्व में कई बार अभियान भी चलाया गया। दुकानों से पॉलिथिन बरामद कर चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई गई। बावजूद इसके जिले में फिर से पॉलिथिन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। नगर क्षेत्र के नालों और नालियों में पॉलिथिन का कचरा जाम का कारण बनता जा रहा है। ईओ राजेद्र सजवाण का कहना है कि पॉलिथिन की बिक्री रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा। लोगों को खुद भी पॉलिथिन का प्रयोग रोकने के लिए जागरूक रहने की जरूरत है।