उत्तरकाशी : जानकी चट्टी पार्किंग में एक बस का ब्रेक फेल होने के कारण यहां खड़े दो खच्चर को टक्कर लग गई। एक खच्चर की मौके ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ। घायल खच्चर को पशु चिकित्सा टीम ने पशु हॉस्पिटल ले जाकर उपचार किया। जिला आपदा कंट्रोल रूम की ओर से उक्त सूचना दी गई।