Read in App


• Wed, 26 May 2021 11:33 am IST


दुल्हन और उसकी बहन कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन हुई शादी


शादी के दिन सुबह दुल्हन के मोबाइल पर आए एक मैसेज से हड़कंप मच गया। आरटीपीसीआर जांच में दुल्हन के साथ ही उसकी छोटी बहन भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसके बाद परिजनों ने पीपीई किट पहनकर विवाह कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया। पुलिस की निगरानी में दूल्हा, दुल्हन के साथ ही पुरोहित और परिजनों ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी कीं। विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही घर रवाना हो गया, जबकि दुल्हन और उसके परिजनों को क्वारंटीन किया गया है।सरकार ने शादी समारोह में लोगों की संख्या सीमित करने के साथ ही परिवार वालों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। मंगलवार को कोटाबाग ब्लॉक के एक गांव की एक युवती का विवाह समारोह संपन्न होना था। इस कारण युवती के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने बीते शनिवार को रैपिड और आरटीपीसीआर जांच कराई थी। रैपिड जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस कारण परिजन विवाह की तैयारियों में जुट गए। वहीं सुबह स्वास्थ्य महकमे की ओर से परिजनों के मोबाइल नंबरों पर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आ गई। इसमें दुल्हन और उसकी छोटी बहन पॉजिटिव आ गईं। इसके बाद परिवार वालों ने आपस में बात कर पीपीई किट पहनकर विवाह समारोह संपन्न कराने का निर्णय लिया।  प्रशासन ने तीन पीपीई किट उपलब्ध कराईं, जबकि परिवार वाले छह पीपीई किट हल्द्वानी से खरीदकर ले आए।