बॉलीवुड के जाने माने एक्टर, होस्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शेखर सुमन को शायद ही कोई ऐसा हो जो नहीं जानता हो। शेखर सुमन को उनके अच्छे व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में एक्टर ने अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है। इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी अलका सुमन को एक खास और लग्जरी गिफ्ट में दिया, जिसका खुलासा एक्टर के बेटे अध्ययन सुमन ने सोशल मीडिया पर किया है।
अध्ययन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने मम्मी-पापा (शेखर सुमन और अलका) को शादी की सालगिरह की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पापा के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और उनके पिता शेखर सुमन एक लग्जरी कार को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि ये वहीं BMWi7 कार है जिसे शेखर सुमन ने अपनी पत्नी अलका के लिए खरीदी हैं। इस लग्जरी कार की तस्वीर के साथ अध्ययन सुमन ने कैप्शन में लिखा है, मॉम और डैड आपको एनिवर्सरी की बधाई हो, खासतौर पर मम्मी आपको आपके खास तोहफे के लिए जो पापा की तरफ से है। उन्होंने आगे लिखा- एक दिन मैं भी आपके लिए रोल्स खरीदूंगा, अध्ययन ने कैप्शन में अपने लिए स्ट्रैंथ और दुआएं भी मांगी।