Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 6:42 pm IST

राजनीति

भाजपा ने की महासंपर्क अभियान के दूसरे चरण के लिए सीएम और मंत्रियों की जिम्मेदारी तय


प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश  पर अभियान के दूसरे चरण में होने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता व व्यापारी सम्मेलन समेत लोकसभा स्तर की रैलियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मंत्रीयों की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 जून को हरिद्वार व 11 जून को टिहरी लोकसभा के अंतर्गत देहरादून के व्यापारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे । इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा लोकसभा के पिथौरागढ़ में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, नैनीताल के हल्द्वानी में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व पौड़ी के श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा वहां होने वाले व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे। पार्टी की तरफ से 70 विधानसभाओं में होने वाले  सम्मेलन में 70 वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व दायित्वधारियों को लगाया गया है एवं पार्टी पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है इस सम्मेलन में विधानसभा के सभी पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सरकार एवं संगठन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सामूहिक टिफिन बैठक की जाएगी ।