Read in App


• Fri, 29 Mar 2024 10:28 am IST


सीएम धामी ने तरसेम सिंह के परिजनों से की मुलाकात, हत्यारोपियों को सजा दिलाने का दिया आश्वासन


नानकमत्ता: उधमसिंह नगर में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता डेरा कार सेवा पहुंचे. सीएम धामी ने बाबा तरसेम सिंह की आत्मा की शांति के लिए आयोजित अखंड पाठ में शिरकत की और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बाबा तरसेम द्वारा नानकमत्ता गुरुद्वारा और आम जनता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को भी दी.
सीएम धामी ने कहा, बाबा तरसेम सिंह की हत्या बहुत ही दुखी घटना है. बाबा तरसेम सिंह का इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने गरीबों के लिए कई प्रकार की समाज सेवा की है. सीएम धामी ने कहा कि हत्यारोपी कहीं भी छिपे होंगे, उन्हें खोजा जाएगा और कानूनी कार्रवाई के तहत उन्हें सजा दिलाई जाएगी.