उत्तरकाशी-श्रीमती मंजीरा देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिटाणू धनारी की ओर से गुरूवार को अस्सी गंगा घाटी के दूरस्थ गांव गजोली,नौगांव, भकोली, ढासढ़ा, दंदालका तथा आगोड़ा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया । वहीं सभी ग्रामीणों को आयुष किट का वितरण किया गया है।